My School Essay in Hindi 10 Lines - मेरा स्कूल पर निबंध 10 पंक्तियाँ

दोस्तों स्कूलों का दिन सुनहरे यादगार पलों में से एक होता हैं जहां पर हम पढ़ने लिखने जाया करते हैं, साथ में नए दोस्त भी बनाते हैं, मित्रों के साथ हंसी मजाक और अच्छे पलों के साथ स्कूल के दोनों का पल अनोखा बन जाता है, आइए इस लेख हम My School Essay in Hindi 10 Lines - मेरा स्कूल पर निबंध 10 पंक्तियों में पढ़ते हैं।

My School Essay in Hindi 10 Lines - मेरा स्कूल पर निबंध 10 लाइन

  1. मेरा स्कूल मेरे घर से तीन किलोमीटर दूर स्थित है जहां मैं रोज साइकिल चलाकर जाता है।
  2. स्कूल पहुंचकर हम सबसे पहले पार्थना करते हैं और राष्ट्रगान गाते हैं उसके पश्चात सभी छात्र अपने-अपने कक्षाओं में चले जाते हैं।
  3. सबसे पहले छात्रों की हाजिरी ली जाती है और सभी छात्र अपनी उपस्थिति बताते हैं। 
  4. मैं कक्षा 6 वीं में पढ़ता हूं और सबसे पहले हमें हिन्दी का विषय पढ़ाया जाता है उसके बाद अन्य विषयों का अध्ययन करते हैं।
  5. हमारे स्कूल में कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक की कक्षा है, प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग कक्ष है।
  6. हमारे कक्षा के बगल में ही प्रधान अध्यापक जी का कक्ष है।
  7. पढ़ाई के बाद दोपहर को सभी बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जाता है, पेय जल की उचित व्यवस्था है।
  8. स्कूल का बड़ा मैदान है जहां पर सभी बच्चे अपने पसंदीदा खेल खेला करते हैं, हम फुटबॉल, बैडमिंटन, खो खो खेलते हैं।
  9. विशेष अवसर पर स्कूल के आसपास साफ सफाई भी किया करते हैं और स्वच्छता का ख्याल रखते हैं, स्कूल की शोभा बढ़ाने के लिए उसके आसपास फूल और पौधरोपण भी करते हैं।
  10. स्कूल में सभी उत्सवों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, 15 अगस्त और 26 जनवरी को स्कूल में तिरंगा झंडा फहराया जाया जाता है और राष्ट्रगान गाने के बाद अन्य कार्यक्रमों को शुरू करते हैं। 

इन्हें भी जरूर पढ़ें -

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comment box.

Blogger द्वारा संचालित.