Anushasan Par 10 Line Hindi Mein - अनुशासन पर 10 लाइन हिंदी में

अगर हम रोज जल्दी उठकर जरूरी कार्य करने को प्राथमिकता देते हैं, और हमेशा उसे कायम रखते हैं तो यह भी self discipline का हिस्सा है। सेल्फ डिसिप्लिन यानी आत्म अनुशासन जिस व्यक्ति में है, आगे चलकर सफलता प्राप्त करने की संभावना उसके लिए हमेशा बनी रहती है। कई लोग ऐसे हैं जो अपनी self discipline की आदतों की वजह से जिंदगी में बड़े मुकाम पर पहुंच गए हैं। इससे तो साफ है की अनुशासन व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाता है। तो आइए आज के इस पोस्ट में हम Anushasan Par 10 Line Hindi Mein - अनुशासन पर निबंध हिंदी में पढ़ते हैं और कुछ सीखते हैं।

अनुशासन पर 10 लाइन - Anushasan Par 10 Line Hindi Mein (Set 1)

Anushasan Par 10 Line Hindi Mein - अनुशासन पर 10 लाइन हिंदी में

  1. अनुशासन मनुष्य को महान बनाता है, जब इंसान के जीवन में अनुशासन होता है तो वह सभी कार्यों के समय पर पूरा करता है।
  2. अनुशासन का पालन विद्यार्थियों द्वारा विद्यालयों में अक्सर किया जाता है, जहां पर वह वक्त पर पाठशाला पहुंचकर रोजाना मन लगाकर अध्ययन करता है।
  3. यह केवल स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों में नहीं अपितु हर क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति के लिए आवश्यक है की उसमें अनुशासन का पालन करने का स्वभाव हो। 
  4. जब व्यक्ति अनुशासन का पालन करता है तो न सिर्फ वह विद्यार्थी जीवन को शालीनता के साथ जीता है बल्कि अपनी जिंदगी में वह जो भी कार्य करता है उसमें भी नियमों का उचित पालन करता है।
  5. आज जो इंसान जिंदगी में सफल हुआ है उसमें अनुशासन कूट-कूट कर भरा होता है।
  6. जिस व्यक्ति में अनुशासन का अभाव है वह अपनी इच्छा शक्ति के द्वारा अनुशासन की आदत बना सकता है और जिंदगी को सही ढंग से जीना शुरु कर सकता है।
  7. वह व्यक्ति जिसमे अनुशासन हो, वो प्रातः काल सूर्योदय से पहले उठकर प्रतिदिन योग, ध्यान और एक्सरसाइज रोजाना करता है।
  8. एक आदर्श विद्यार्थी में भी अनुशासन होता है जो सुबह उठकर पढ़ाई लिखाई करने बैठ जाता है और यह आदत उसे सफल इंसान बना देता है।
  9. अनुशासित व्यक्ति सभ्य और मिलनसार होता है जो बड़ों का आदर, जीवन में हमेशा कुछ ना कुछ सीखता रहता है और आगे बढ़ता रहता है।
  10. किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने की योजना बनाना एक बात है, लेकिन उसे पूरा करने के लिए अनुशासन का होना आवश्यक है।

Anushasan Par 10 Line Hindi Mein - अनुशासन पर 10 लाइन (Set 2)

  1. अनुशासन मनुष्य को जिंदगी जीने का उचित तरीका सीखता है।
  2. अनुशासन में रहकर व्यक्ति किसी भी नियम का सदैव पालन करता है।
  3. प्रतिदिन व्यायाम करना, और नियमित स्कूल जाना भी self discipline का हिस्सा है।
  4. व्यक्ति को सफलता दिलाने में अनुशासन का बहुत बड़ा योगदान होता है।
  5. अनुशासित व्यक्ति में कर्तव्यपरायणता, आदर्श व्यवहार, समय प्रबंधन तथा सामाजिक नियमों का पालन करने का स्वभाव होता है।
  6. अनुशासित व्यक्ति समय का महत्व भलीभांति समझता है और उसका सदुपयोग करता है।
  7. अनुशासन का पालन करने वाला व्यक्ति रोजाना कसरत करके खुद को तंदुरुस्त रख सकता है।
  8. जिस व्यक्ति में अनुशासन नहीं होता वह जीवन लापरवाही से जीता है और जीवन में असफल होता है।
  9. छात्र भी स्कूल में अनुशासन की वजह से ही पढ़ाई पर एकाग्र होकर ध्यान दे पाता है और परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होता है।
  10. अनुशासन के बिना बच्चे और बड़े अपने मार्ग से भटक जाते हैं, बच्चे अध्ययन पर ध्यान नहीं दे पाते, और बड़े अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते, और अनावश्यक कार्यों में वक्त बर्बाद कर देते हैं। इसलिए सक्सेसफुल लाइफ के लिए इंसान में डिसिप्लिन होना ही चाहिए।

Read Also -

कोई टिप्पणी नहीं

Please do not enter any spam link in the comment box.

Blogger द्वारा संचालित.